Pune Boat Collapse, Mumbai : महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी डैम में नाव पलटने से डूबे सभी छह लोगों के शव गुरुवार सुबह NDRF की टीम ने बरामद कर लिए। NDRF की टीम ने लगातार 36 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदापुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
भीमा नदी में पलट गई थी नाव
बता दें कि मंगलवार की शाम तेज तूफानी बारिश के कारण भीमा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गयी थी। उस वक्त नाव में 7 लोग सवार थे। इनमें से एक तैरकर किनारे आ गया था, जबकि 6 लोग लापता हो गए थे। जिसके बाद NDRF और SDRF की टीमें छह लोगों की तलाश कर रही थीं। लगातार 36 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सभी छह लापता लोगों के शव आज उजनी डैम से बरामद कर लिए गए।
ये भी पढ़ेंः- Pune Porsche Accident Case: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक बाल सुधार गृह भेजा गया
मृतकों की हुई पहचान
NDRF की टीम ने इन शवों को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। भीमा नदी में डूबकर मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. उनकी पहचान गोकुल दत्तात्रय जाधव (उम्र 30 वर्ष), शुभम गोकुल जाधव (उम्र 1.5 वर्ष), माही गोकुल जाधव (उम्र 3 वर्ष), अनुराग ढिकाये (उम्र 35 वर्ष), गौरव धनंजय डोंगरे (उम्र 16 वर्ष), कोमल और दत्तात्रय जाधव (उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है।