प्रदेश Featured महाराष्ट्र

पुणे-माणगांव हाईवे पर सेल्फी के चक्कर में पांच सौ फीट खाई में गिरी कार, तीन की मौत

symbolic pic

मुंबई : पुणे स्थित पुणे-माणगांव हाईवे पर ताम्हिनी घाट के पास सेल्फी लेने के चक्कर में एक कार पांच साै फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह, तीन...

मानगांव के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटिल ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम मंगलौर पीर वासिम के निवासी छह लोगों के साथ पुणे-मनगांव नेशनल हाईवे पर ताम्हिनी घाट पर से गुजर रहे थे। इसी दरम्यान इन लोगों ने घाट पर सेल्फी लेने के लिए अपनी कार रोकी और कार पीछे करने के प्रयास के दौरान कार करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।

पाटिल ने बताया कि कार सवार ऋषभ किशोर चव्हाण (24), कृष्णा पंडित राठौड़ (27) और सौरभ श्रीकांत भिंगे (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोहन परशुराम गाड़े (26), प्रवीण गजानन सरकाटे (26) और रोहन किशोर चव्हाण (22) घायल हुए हैं। घायलों काे उपजिला अस्पताल मानगांव में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक खाई में गिरी कार को निकालने का प्रयास चल रहा था। मामले की छानबीन मानगांव पुलिस कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)