Featured महाराष्ट्र क्राइम

'नासा' के नाम पर करोड़ों की ठगी, 250 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना

मुंबईः महाराष्ट्र के पुणे में अमेरिका के शोध संस्थान 'नासा' के नाम पर करोड़ों की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ठगों ने पुणे के 250 से ज्यादा लोगों से नासा में इस्तेमाल होने वाली धातुओं की सप्लाई में निवेश के नाम पर चूना लगाया। शुरूआत जांच में पता चला है कि इन चारों आरोपी ने 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। जांच में पता चला है कि अच्छे रिटर्न का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की थी। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ बंडगार्डेन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें..BSEB Bihar board: नकल माफियाओं के आगे नीतीश सरकार बेबस, अब इस विषय का पेपर हुआ लीक

क्राईम ब्रांच पुणे के पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे में 250 से ज्यादा लोगों से करीब 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) की गयी है। इस मामले में पुणे के बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में रामचंद्र वाघमारे, राहुल जाधव, संतोष सकपाल, राम गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है। बहुत जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि पुणे के एक होटल में पुणे के निवेशकों की बैठक आयोजित की थी। इसी बैठक में चारों आरोपितों ने पुणे के निवेशकों को बताया कि अमेरिकी शोध संस्थान ''नासा'' में धातुओं की आपूर्ति के लिए निवेशकों की जरुरत है। इस बैठक में कहा गया था कि एक लाख रुपये निवेश करने पर एक करोड़ रुपये रिटर्न मिलेंगे। इस तरह इन चारों ने पुणे के 250 निवेशकों से करीब 6 करोड़ रुपये वसूले और अपना मोबाइल नम्बर बंद कर दिया था। वहीं ठगी का अहसास होने पर निवेशकों ने मामले की शिकायत बंड गार्डेन पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)