Cyrus Mistry Accident: पुंडोले दंपति की हालत नाजुक, मुंबई के अस्पताल में किये गये शिफ्ट

0
56

मुंबई: अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालघर में हुए हादसे में घायल पुंडोले दंपति की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री की मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। पुंडोले दंपति डॉ. अनाहित पुंडोले और उनके पति डेरियस पुंडोले को सोमवार तड़के गुजरात के वापी अस्पताल से मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

अस्पताल के सीईओ डॉ. (सुश्री) तरंग ज्ञानचंदी ने कहा कि रविवार को हुए हादसे के बाद एचएनआरएफ की क्लिनिकल टीम वापी अस्पताल में डॉक्टरों के संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि रविवार की देर रात 10 डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम दोनों मरीजों के इलाज में मदद करने के लिए मुंबई से वापी पहुंची।

ये भी पढ़ें..Cyrus Mistry की मौत को शरद पवार ने बताया निवेशकों के लिए बड़ा झटका

पहले, हेलिकॉप्टर और विमान से दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन बाद में मेडिकल टीम ने माना कि पुंडोले दंपति को सड़क मार्ग से एम्बुलेंस में मुंबई लाना बेहतर रहेगा, जहां वे सोमवार तड़के सुरक्षित पहुंच गए। डॉ ज्ञानचंदानी ने कहा, 20 डॉक्टरों की टीम फिलहाल उनका इलाज कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरा एचएनआरएफ मैनेजमेंट और क्लीनिकल टीम उनका बेहतर तरीके से देखभाल करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)