Home उत्तर प्रदेश अब हरदोई-शाहजहांपुर स्टेशनों पर भी रुकेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

अब हरदोई-शाहजहांपुर स्टेशनों पर भी रुकेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

festival-special-trains-hardoi-and-shahjahanpur-2024

Lucknow: लखनऊ उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों (puja special trains) को हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर रोकने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04038 दिल्ली आजमगढ़ स्पेशल 27 अक्टूबर से हरदोई में रुकेगी। यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे हरदोई पहुंचेगी।

04037 आजमगढ़ दिल्ली स्पेशल 28 से रात 10.02 बजे, 04312 हरिद्वार हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 10 अक्टूबर से रात 10.15 बजे, 04311 हावड़ा हरिद्वार स्पेशल 11 अक्टूबर से दोपहर 3:32 बजे, 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24 अक्टूबर से सुबह 6.15 बजे, 04057 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 25 अक्टूबर से सुबह 10:48 बजे।

ये भी पढ़ेंः- Madhya Pradesh News : दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता समेत तीन को गोली मारी, एक की मौत, तीन घायल

कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल हरदोई स्टेशन पर रुकेगी

इसके अलावा 04682 जम्मू तवी कोलकाता स्पेशल 8 अक्टूबर से हरदोई स्टेशन पर दोपहर 2:51 बजे, 04681 कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल 10 अक्टूबर से हरदोई स्टेशन पर रात 8:45 बजे रुकेगी। इसके अलावा 04060 आनंद विहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से शाहजहांपुर स्टेशन पर शाम 4:38 बजे और 04059 जयनगर आनंद विहार स्पेशल 26 अक्टूबर से शाहजहांपुर स्टेशन पर दोपहर 1:28 बजे रुकेगी।

इसी क्रम में 05284 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर स्पेशल को 6 अक्टूबर से शाहजहांपुर और हरदोई दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन शाहजहांपुर जंक्शन पर दोपहर 12:23 बजे और हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:09 बजे पहुंचेगी।

(रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version