CG विधानसभा में उठा जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा, मामले की होगी जांच

113

रायपुर (CG): छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन बुधवार को जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस के सवाल पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 2023 से जनवरी 2024 के बीच जंगल सफारी में 74 वन्यजीवों की मौत हुई है। इसके साथ ही मंत्री ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से जांच कराने की घोषणा की।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जंगल सफारी के वन्य जीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। टीकाकरण के प्रयास भी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वन्यजीव बूढ़े हो गए थे और कुछ लोगों की आपसी लड़ाई के कारण मौत हो गई थी। वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था है।

यह भी पढ़ेंः-Dantewada में बड़ा हादसा, एनएमडीसी खदान में चट्टान धंसने से 4 मजदूरों की मौत

विधायक शेषराज हरबंस ने पूछा कि क्या इस मामले में किसी अधिकारी या डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है? इस पर मंत्री ने इसकी जांच सेंट्रल जू अथॉरिटी से कराने की घोषणा की। डॉ. राकेश वर्मा और कंपाउंडर सोनल मिश्रा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि एक बेदाग और कुशल डॉक्टर को वहां भेजा जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)