CG: नक्सली इलाकों से पहली बार रायपुर आए आदिवासी युवाओं से मिले सीएम

117

रायपुर (CG): गुरुवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे पर 50 आदिवासी युवाओं को सोलर पैनल, सोलर लाइट और ट्रेवलिंग बैग वितरित किया। ये लोग सुकमा जिले के सुदूर इलाके सिलगेर और टेकलगुड़ा गांव से रायपुर आये हैं।

वितरण के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है। सुकमा जिले के संवेदनशील नक्सली इलाके से आदिवासी छात्र यहां आये हैं। रायपुर की बात छोड़िए, जगदलपुर में भी दो-तीन बच्चे ही आए थे। ये सभी पहली बार गांव से बाहर निकलकर देश-दुनिया देख रहे हैं। हमने एक योजना शुरू की है ‘अपना अच्छा गांव’। जिसके तहत उनके घरों में बिजली और पानी की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: तय समय से पहले समाप्त हुआ बजट सत्र, 17 दिन चली सदन की कार्यवाही

शहर में भ्रमण कर रहे युवा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को रायपुर दौरे के दौरान सभी बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उनकी तस्वीरें और वीडियो दिखाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल से सभी बच्चों को इंस्टाग्राम पेज की रील भी दिखाई। बता दें कि सुकमा जिले के दूरस्थ इलाके पूर्वी, सिलगेर और टेकलगुड़ा गांव से रायपुर आए 50 आदिवासी युवाओं को सरकार पिछले दो दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण करा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)