Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeटेकPUBG की क्राफ्टन ने Free Fire बनाने वाली galena और Apple-Google पर...

PUBG की क्राफ्टन ने Free Fire बनाने वाली galena और Apple-Google पर किया केस

दिल्ली: पबजी (PUBG) गेम के डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने एप्पल, गरेना और गूगल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। क्राफ्टन का आरोप है कि गरेना ने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर में पब्जी Battlegrounds की नकल की है। क्राफ्टन ने गूगल, यूट्यूब में इस प्रकार के वीडियो होस्ट करने का भी आरोप लगाया है। होस्ट यह वीडियो गरेना के फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर गेमप्ले को दिखाते हैं। द-वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार क्राफ्टन ने फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के डेवलपर गरेना के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

krafton ने Free Fire पर नकल करने का लगाया आरोप

मामले में क्राफ्टन ने आरोप लगाया है कि गरेना ने पब्जी बैटलग्राउंड के पॉपुलर बैटल रॉयल टाइटल की नकल की है। क्राफ्टन ने कहा गरेना ने दो गेम से सैकड़ों मिलियन की कमाई की है। वहीं, दूसरी तरफ Google और YouTube ने भी गेम्स को डिसटीब्यूट करके बहुत अच्छी कमाई की है। बता दें कि यह दोनों ऐप गूगल और एप्पल स्टोर पर लिस्टेड हैं। मामले में क्राफ्टन ने कहा कि उसने फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के खिलाफ 21 दिसंबर को एक्शन लिया था। जिसमें गरेना को फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर रोकने की बात कही गई थी। लेकिन गरेना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। क्राफ्टन ने गूगल और एप्पल को भी गेम्स को डिसटीब्यूट करने से मना किया था। लेकिन यह दोनों गेम अभी भी एप्पल स्टोर में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले-यूपी में अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता

Garena ने 2017 में बेचा था सिंगापुर में एक गेम

आपको बता दें कि पब्जी और फ्री फायर गेम पूरी दुनिया में खेले जाते हैं जिसके लाखों करोड़ों फैंस हैं। पूरी दुनिया में ये गेम्स लोगों में काफी पॉपुलर है। गेम्स को खेलते वक्त यह रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर गेमर्स डालते हैं। जिससे यूट्यूब और यूट्यूबर को अच्छी अर्निग होती है हालांकि इसके लिए भी कुछ शर्तें है। वहीं, इसे लेकर क्राफ्टन ने यूट्यूब को इन वीडियो को हटाने के लिए कहा था। लेकिन यह वीडियोस अभी भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। दायर मुकदमे में यह भी उल्लेखित किया गया है कि गरेना ने 2017 में सिंगापुर में एक गेम को बेचा था। जिसके बारे में कहा जाता है कि गरेना ने पब्जी बैटलग्राउंड की नकल की थी। क्राफ्टन ने कहा कि दावों का निपटारा होने के दौरान दोनों गेमिंग डेवलपर्स के बीच कोई भी लाइसेंसिग समझौता नहीं हुआ था।

लोकप्रियता के मामले में PUBG के करीब पहुंचा Free Fire

The Verge के साथ शेयर किए गए सेंसर टावर के आंकड़ों के मुताबिक फ्री फायर ने साल 2021 में 1.1 बिलियन डॉलर लगभग 8,153 करोड़ रुपए प्लेयर स्‍पेंडिंग से कमाए हैं, जो हर साल 48% की बढ़ोतरी है। वही इस अवधि के दौरान क्राफ्टन ने 2.98 billion-dollar लगभग 22,087 करोड़ रुपए की कमाई की, जो हर साल केवल 7% की बढ़ोतरी हुई थी। इस डाटा में कहा गया कि फ्री फायर गेम पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में पब्जी के करीब पहुंच रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें