Tuesday, March 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाटीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ इस देश में थमने का नाम नहीं...

टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ इस देश में थमने का नाम नहीं ले रहा विरोध प्रदर्शन

ओटावाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ कनाडा की राजधानी ओटावा सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेकाबू विरोध से निपटने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव की कनाडा सरकार की कोशिशों का जोरदार विरोध हो रहा है।

बीते दिनों कनाडा की सरकार ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर सभी ट्रक चालकों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया था। सरकार का आदेश है कि चालकों के कोरोना टीकाकरण के बाद ही ट्रक कनाडा में प्रवेश कर पाएंगे। इसके बाद से ट्रक चालक आंदोलित हैं। उन्होंने न सिर्फ कनाडा की राजधानी ओटावा को घेर रखा है बल्कि देश भर में स्थितियां जटिल हो गयी हैं। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने इस देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए कनाडा का आपातकालीन अधिनियम लागू कर दिया है।

ये भी पढ़ें..किसानों को केमिकल मुक्त खेती की शिक्षा देंगे ‘शाश्वत भारत कृषि रथ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इन प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए आपात स्थिति अधिनियम लागू करने जा रहे हैं। इस अधिनियम का इस्तेमाल देश में संकट के समय में किया जाता है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नाकेबंदी हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। हम अवैध और खतरनाक गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं और न ही देंगे। आपातकालीन अधिनियम के प्रभाव में आने से पुलिस को व्यवस्था बहाल करने के लिए और ज्यादा अधिकार मिलते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें