
फरीदाबादः बारिश के दौरान सेक्टर-21सी में हुई मोटरसाइकिल सवार उपेंद्र तिवारी की मौत से गुस्साए परिजनों ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के समक्ष शव रखकर धरना प्रदर्शन किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। धरने प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव तथा समाजसेवी बाबा रामकेवल कर रहे थे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपेंद्र तिवारी की मौत के लिए सीधे तौर पर नगर निगम अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम लापरवाही नहीं करता तो आज उपेंद्र जिंदा होता। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी निगम की लापरवाही के चलते कई लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके है, लेकिन निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
यह भी पढ़ेंः-सैफई पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, पुष्प चक्र अर्पित कर Mulayam Singh…
मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीसीपी सहित तीन नंबर चौकी इंचार्ज आमपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों में काफी देर तक वार्ता हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद जब लोग सड़क खाली करने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को शांति व्यवस्था के चलते प्रदर्शनकारियों को हटाना पड़ा और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव व बाबा रामकेवल को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…