हिसारः पहलवान बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल एशियाई खेलों में भेजने के विरोध में स्थानीय पहलवानों, ग्रामीणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और पहलवान विशाल कालीरावण के परिजनों ने बुधवार को हिसार में प्रदर्शन किया। गुस्साए प्रदर्शनकारी क्रांतिमान पार्क से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के सामने पहुंचे और वहां पहलवान बजरंग पूनिया का पुतला फूंका। इसके बाद उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि किसी भी पहलवान को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में न भेजा जाए।
इससे पहले पहलवान विशाल के समर्थन में क्रांतिमान पार्क में जुटे ग्रामीणों ने कहा कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजना पूरी तरह से गलत है। सरकार और कुश्ती महासंघ को बजरंग पूनिया का ट्रायल कराना चाहिए। इसके बाद ही उन्हें एशियन गेम्स में भेजा जाए। उन्होंने दावा किया कि महासंघ ने विशाल कालीरावण को नजरअंदाज किया, जबकि उनका प्रदर्शन बजरंग पुनिया से काफी बेहतर था। इस मौके पर आप नेता मनोज राठी, सूबे सिंह, सुंदर पहलवान, लीली कोच, विकास कोच, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शन में शामिल रोढ़ी खाप के प्रधान हरदीप शर्मा ने कहा कि बजरंग पूनिया को विशाल कालीरावण की चुनौती स्वीकार करनी चाहिए। विशाल कालीरावण मेरी खाप का बेटा है और मैं विशाल की वकालत करता हूं। विशाल को मौका मिलना चाहिए। अगर विशाल को मौका नहीं दिया गया तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-सीएम हिमंत ने साधा राहुल पर निशाना बोले- या तो वे नादान हैं य बड़ी साजिश का…
पहलवान विशाल कालीरावण के भाई कृष्ण ने बताया कि विशाल चार बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और जूनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुका है। एशियन गेम्स के लिए जो ट्रायल हुआ है उसमें पांच में से पांच कुश्ती जीतकर बजरंग पूनिया का एशियन गेम्स के लिए चयन हुआ है, जबकि बिना ट्रायल दिए ही बजरंग पूनिया का एशियन गेम्स के लिए चयन हो गया है, जो बहुत ग़लत है। सारी कुश्तियाँ जीतने और प्रथम स्थान पाने के बाद भी विशाल का चयन नहीं हुआ। उन्होंने मांग उठाई कि एशियन गेम्स में कोई भी खिलाड़ी बिना ट्रायल के न जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)