साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का यहां शुरू हुआ विरोध

0
27

भोपालः फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ को लेकर भोपाल में विवाद शुरू हो गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने साजिद के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने और आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। मंच की ओर से शनिवार दोपहर इस संबंध में टीटी नगर थाने में एक शिकायती आवेदन भी दिया गया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि साजिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और उन्हें भोपाल में घुसने नहीं देंगे।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बॉलीवुड में लगातार हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ फिल्म बन रही हैं। पिछले कुछ वर्षों से विधर्मी लोग हमारे देवी-देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। ओ माय गॉड, पीके, लवरात्रि, तांडव और अब ‘सत्यनारायण की कथा’ के नाम पर यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ेंः-नर्सों की हड़ताल ने पकड़ा जोर, राधास्वामी सेंटर की नर्सें भी साथ आईं

हम चेतावनी दी है कि साजिद नाडियाडवाला अगर भोपाल या मध्य प्रदेश में आएंगे तो उनका मुंह काला करके उसे गधे के ऊपर घुमाया जाएगा। हम यह चेतावनी देते हैं, इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने बताया कि रविवार को सांसद प्रज्ञा साध्वी के माध्यम से सूचना प्रसारण मंत्री को भी एक शिकायत कर फिल्म के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत करेंगे।