बरेलीः इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर (Maulana Tauqeer) के बयान का हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने बरेली में डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
धर्म परिवर्तन पर दिया था बयान
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 15 जुलाई को विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह बरेली में हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उनका निकाह मुस्लिम लड़के-लड़कियों से कराएंगे। तौकीर रजा के इस बयान के बाद बवाल मच गया है। तमाम हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। तौकीर रजा के विवादित बयान के बाद हिंदू संगठन बरेली में डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने की कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी से मिलने की मांग पर अड़े हैं। वे मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले मौलाना के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सुर्खियों में आने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। राकेश त्रिपाठी ने कहा, मौलाना तौकीर रजा जानबूझकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं। उन्होंने फिर से ऐसी ही कोशिश की। धर्म परिवर्तन का यह प्रयास घृणित और चिंताजनक है।
सरकार इस तरह के किसी भी प्रयास को जरूर रोकेगी। उन्होंने कहा, अगर किसी को बहला-फुसलाकर, बहला-फुसलाकर या धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है तो आप देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौलाना तौकीर रजा की सारी धमकियां सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए हैं। उनकी इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-Doda Terrorist Attack: आतंकियों की अब खैर नहीं, जमीन पर तलाशी…आसमान से भी निगरानी
गौरतलब है कि 15 जुलाई को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा था कि उनके संपर्क में कई हिंदू लड़के-लड़कियां हैं, जो सनातन धर्म छोड़कर मुसलमान बनना चाहते हैं और अपनी पसंद के मुस्लिम लड़के-लड़की से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसे हिंदू लड़के-लड़कियों के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है। उन्होंने 21 जुलाई को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति भी मांगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)