छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बूढ़ा तालाब पर धरना-प्रदर्शन पर रोक, इस जगह स्थानांतरित हुआ धरना स्थल

protest

रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब क्षेत्र में धरना (protest) स्थल बनाया गया है, मगर इन धरनों (protest) से आमजन और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा प्रशासन ने फैसला लिया है कि यहां अब सौ से ज्यादा लोग धरना (protest) नहीं दे सकेंगे। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया है कि जन भावनाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के बूढ़ा तालाब के सामने के धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थान्तरित किया जा रहा है। इस बारे में जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। अब बूढ़ा तालाब के सामने वाले स्थल पर केवल एक सौ लोग ही शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे। एक सौ से ज्यादा की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आंदोलन के लिये राज्योत्सव मैदान निर्धारित होगा। 

ये भी पढ़ें.. पीयूष हत्याकांडः कचहरी में सरेंडर करने पहुंचे चार आरोपितों को SOG...

कलेक्टर ने बताया कि बूढ़ा तालाब के सामने के स्थल पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जमावड़े से आमजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। आने जाने की असुविधा, बार बार जाम की स्थिति के साथ आस पास की दुकानें भी बंद करनी पड़ रही थी, जिससे लोगो को जरूरत की चीजों के लिए भी भटकना पड़ रहा था। इसके साथ ही निकट ही संचालित दानी गर्लस स्कूल और सप्रे शाला के विद्यार्थियों को भी स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही थी, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
 
कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों और अन्य संगठनों की मांग पर धरना स्थल को नवा रायपुर राज्योत्सव मैदान के सामने स्थानांतरित किया गया है। साथ ही पुराने धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिकतम एक सौ निर्धारित की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)