Home उत्तर प्रदेश Spa Centres के नाम पर चल रहा था गंदा काम, नौ युवतियों...

Spa Centres के नाम पर चल रहा था गंदा काम, नौ युवतियों का रेस्क्यू, छह लोग गिरफ्तार

prostitution-in-spa-centres-nine-women-rescued

गाजियाबादः कौशाम्बी थाना पुलिस ने रविवार देर रात स्पा सेंटरों (Spa Centres) पर छापेमारी की जहां स्पा के नाम पर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में थेरेपी सेंटर के मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9 पीड़ित महिलाओं को भी मुक्त कराया।

कई Spa Centres पर छापेमारी

ये छापेमारी एसीपी के नेतृत्व में माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर, प्रथम तल और गोल्डन थेरेपी सेंटर, द्वितीय तल, श्रीराम प्लाजा, वैशाली सेक्टर 4 में की गई। इन स्पा सेंटरों से 5 रजिस्टर, 1 डायरी, 1 क्यूआर कोड स्कैनर, माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर के 21 विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि रात में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि श्रीराम प्लाजा, प्रथम तल और द्वितीय तल मेन मार्केट, सेक्टर 4 वैशाली थाना क्षेत्र कौशाम्बी के अंदर स्पा सेंटर सेक्टर 4, वैशाली, गाजियाबाद में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है। जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है।

देह व्यापार में लिप्त लोगों की हुई पहचान

इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त एवं कौशाम्बी थाना पुलिस ने स्पा सेंटर माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर, प्रथम तल एवं गोल्डन थेरेपी सेंटर, द्वितीय तल, श्रीराम प्लाजा, वैशाली सेक्टर 104 पर छापेमारी की। देह व्यापार में लिप्त 09 पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया तथा देह व्यापार में लिप्त लोगों में कुलदीप (संचालक/प्रबंधक) निवासी केला गोदाम गली नंबर 2, ज्वाला नगर, विवेक विहार थाना, दिल्ली, विक्की सोवती पुत्र सुभाष चंद्र सोवती (संचालक/प्रबंधक) निवासी ईस्ट रोहतास नगर, शाहदरा, दिल्ली, श्याम (ग्राहक) निवासी पी मॉडल वाइन शॉप, सेक्टर 3एफ, वैशाली, गगनदीप सिंह (ग्राहक) निवासी रामनगर शाहदरा, शाहदरा थाना, रवि कुमार (ग्राहक) निवासी जनता कॉलोनी, सर्कुलर रोड, फर्श बाजार थाना, शाहदरा, दिल्ली एवं पंकज राजपूत (ग्राहक) निवासी विश्वास नगर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-RG Kar case: दोषी को सजा-ए-मौत की मांग, पीड़िता के पिता ने सरकार पर लगाए आरोप

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिला संचालिका पैसे कमाने के लालच में छुड़ाई गई महिलाओं से वेश्यावृत्ति करवाती है और ग्राहकों से पैसे लेती है। संचालिका महिलाओं को काम और पैसे का लालच देकर उनसे हर दिन वेश्यावृत्ति करवाती थी। इस काम के लिए ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती थी और कुछ पैसे महिलाओं को भरण-पोषण के लिए दिए जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version