Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh News: सीएम साय का बड़ा ऐलान, इन महिलाओं को मिलेंगे आठ...

Chhattisgarh News: सीएम साय का बड़ा ऐलान, इन महिलाओं को मिलेंगे आठ हजार रुपए

chhattisgarh-cm-sai-big-announcement-for-women

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगर निगम और नगर पालिका समेत अन्य परिषदों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों की स्वच्छता दीदियों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को 8000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘नगरीय विकास के सोपान’ कार्यक्रम में नगरीय निकायों में सेवा के दौरान दिवंगत हुए 103 कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Chhattisgarh News: पहले 7200 रुपए मिलता था मानदेय

विभाग ने विभिन्न नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए पूर्व कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए 353 नए पदों की स्वीकृति दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों का मानदेय 7200 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 8000 रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने रायपुर नगर निगम के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदी को सम्मानित किया और स्वच्छ शौचालय अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया।

Chhattisgarh News:  कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य और उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छह नगरीय निकायों में 270 करोड़ रुपए की लागत की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने विभिन्न नगरीय निकायों में 15 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत के 70 कार्यों का लोकार्पण और 155 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत के 813 कार्यों का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मिशन क्लीन सिटी के तहत काम करने वाली स्वच्छता दीदी को सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छ शौचालय अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में वन मंत्री व रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक राजेश मूणत, धर्मजीत सिंह, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा और इंद्रकुमार साहू भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः-RG Kar case : पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद से किया इनकार, कहा- हमें न्याय चाहिए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन वाली सरकार है। विष्णु के सुशासन से किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति के मामलों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए आज 103 परिजनों को नियुक्ति पत्र दिया है। इसके लिए हमने 353 नए पद स्वीकृत किए हैं। शेष पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है। साव ने कहा कि नगरों के व्यवस्थित विकास के लिए हमने पिछले एक साल में 12 नए नगरीय निकाय बनाए हैं। युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए रायपुर के लोकप्रिय नालंदा परिसर की तर्ज पर 22 शहरों में नालंदा परिसर स्वीकृत किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version