Home मध्य प्रदेश Madhya Pradesh News : 2 से 8 अक्टूबर तक प्रदेशभर में होगा...

Madhya Pradesh News : 2 से 8 अक्टूबर तक प्रदेशभर में होगा मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन

week-will-be-organized-across-madhya-pradesh

Madhya Pradesh News : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है।

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी   

जनसंपर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने मंगलवार को बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम और नशामुक्ति रैलियों का आयोजन, नगर पालिका, नगर परिषद, और वार्ड स्तर पर भी जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए।

स्कूलों में होंगे कई प्रतियोगिताओं के आयोजन 

इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि, गुरुवार 3 अक्टूबर को जिले के हाई स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों, और महाविद्यालयों में निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि शुक्रवार 4 अक्टूबर को चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं, शनिवार 5 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक, और व्याख्यानों का भी आयोजन होगा। नशे की आदत छोड़ चुके व्यक्तियों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के कार्यक्रम भी रखे गए हैं। रविवार 6 अक्टूबर को हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल और कॉलेज में छात्रों से अपनों के नाम पाती, सोमवार 7 अक्टूबर को गेर शासकीय संभागों के साथ मान श्रृंखला तथा मंगलवार 8 अक्टूबर को जिला स्तर पर समापन समारोह तथा पुरस्‍कार वितरण किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में बने कई विश्व रिकॉर्ड

Madhya Pradesh News: मोबाइल ऐप पर दी जाएगी जानकारी 

बता दें, समस्त कार्यक्रमों की जानकारी NMBA मोबाइल ऐप पर दर्ज की जाएगी और समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं राज्यभर में इस आयोजन को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version