Home मध्य प्रदेश MP By-Election 2024: एमपी की दो पर बंपर वोटिंग, 77.63...

MP By-Election 2024: एमपी की दो पर बंपर वोटिंग, 77.63 प्रतिशत हुआ मतदान

continues-in-west-bengal-bypolls

MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02-विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। छह बजे के बाद लाइन में लगे मतदाताओं से वोटिंग कराई गई।

शाम छह बजे तक 77.63 प्रतिशत हुआ मतदान

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसतन 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें विजयपुर में 77.85 प्रतिशत और बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ मतदान केंद्रों से अभी मतदान के आंकड़े नहीं मिले हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः- Assembly elections: शाम 5 बजे तक झारखंड में 64.86 फीसदी मतदान

मतदान के दौरान हुई छिटपुट घटनाएं

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुईं। विजयपुर विधानसभा के वीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर तनावपूर्ण माहौल देखा गया। हंगामे के चलते कई मतदान केंद्रों पर कुछ देर के लिए मतदान रोका गया। वहीं एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की गई। कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों को वोट डालने से भी रोका गया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू कराया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहा। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित सीमाओं पर विशेष नजर रखी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला को पुलिस ने बांसरिया सीमा पर रोक लिया। वहीं बराना होते हुए अपने समर्थकों के साथ श्योपुर आ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को कुहांजापुर के पास पुलिस ने रोक लिया। खास बात यह रही कि विजयपुर में तनाव के चलते पुलिस प्रशासन ने मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों को रेस्ट हाउस में नजरबंद रखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version