खेल

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को चखाया हार का स्वाद, तेलगु पर भारी पड़े तमिल थलाइवाज

Pro-Kabaddi-League Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2023 में बुधवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। रोमांचक से भरपूर पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 32-30 से धूल चटा दी। वहीं, दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को 38-36 से रौंद दिया। बेंगलुरु बुल्स ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और शुरुआत में ही बढ़त बना ली। लेकिन जल्द ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच में जोरदार पलटवार किया और 10-6 की बढ़त ले ली। इसके बाद बेंगलुरु ने रेड और डिफेंस दोनों में दमदार प्रदर्शन किया और पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर पर 15-14 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में जयपुर ने मैच में वापसी की और बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट कर स्कोर 21-21 से बराबर कर लिया। हालांकि, मैच के आखिरी क्षणों में विकास कंडोला ने बुल्स के लिए रेड की और टीम को महत्वपूर्ण दो अंक दिलाए। ये भी पढ़ें..IND vs SA 3rd T20: टीम इंडिया के पास ‘करो या मरो’ का मुकाबला, आज हारे तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड

बेंगलुरू के डिफेंस को भेद नहीं सके अजित

आखिरी रेड में जयपुर की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी वी अजित के कंधों पर थी, लेकिन वह बेंगलुरू के डिफेंस को नहीं भेद सके। विकास कंडोला ने 8 अंक और भरत ने 9 अंक बनाए। वी अजित ने 9 अंक बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। बेंगलुरू की छठे मैच में यह दूसरी जीत है, जबकि जयपुर को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को धोया

वहीं दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को 38-36 से हरा दिया। तमिल के लिए नरेंद्र ने रेड में 10 अंक बनाए। वहीं डिफेंस में साहिल गुलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 अंक अर्जित किए। इसके अलावा पवन सहरावत और रॉबिन चौधरी ने 7-7 अंक बनाए, लेकिन वे तेलुगु टीम को जीत नहीं दिला सके। तमिल ने तीसरे मैच में यह दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि तेलुगु को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)