Pro Kabaddi League 2022: 9वें सीजन के दूसरे हाफ का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

0
59
यूपी योद्धा

बेंगलुरुः वीवो प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सीजन 9 के दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। KPL-9 का दूसरा भाग नौ नवंबर, 2022 से पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बैडमिंटन कोर्ट) में आयोजित होगा और फिर इसे अगले चरण के लिए 18 नवंबर 2022 को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..अयोध्या में बारिश के कारण मकान गिरा, दो की मौत

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League) अगले दो महीनों तक दुनिया भर के कबड्डी प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर मैचों के साथ जारी रहेगा। लीग चरण की समाप्ति के बाद प्ले-ऑफ दौर का आयोजन 13 से 17 दिसंबर 2022 तक होगा। एलिमिनेटर-1 और 2 का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा जबकि सेमीफाइनल-1 और 2 का आयोजन 15 दिसंबर को होगा। ग्रैंड फिनाले 17 दिसंबर को निर्धारित है। प्ले-ऑफ के आयोजन स्थल के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

वीवो पीकेएल सीजन 9 के शेड्यूल के दूसरे भाग के बारे में हेड स्पोर्ट्स लीग, मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर, वीवो प्रो कबड्डी लीग- अनुपम गोस्वामी ने कहा, “बेंगलुरू चरण में सीजन 9 का शानदार आगाज हुआ है। फैंस से अपनी पसंदीदा टीमों और एथलीटों के लिए बहुत जोश और उत्साह दिखाया है। हमें पूरा विश्वास है कि पुणे और हैदराबाद में सीजन 9 के अगले चरण में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा से जुड़े और भी अधिक शानदार अनुभव होंगे क्योंकि यह सीजन भारत की सर्वश्रेष्ठ इनडोर स्पोर्ट लीग के लिए आगे की ओर बढ़ रहा है।”

सीजन 9 के पहले कुछ मुकाबलों के दौरान अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में जमा हुए हैं। पिछले 3 वर्षों से स्टेडियम में आकर वीवो पीकेएल एक्शन देखने से चूके फैंस ने स्टेडियम के अंदर का माहौल जीवंत बना दिया है। वीवो पीकेएल सीजन 9 के लीग चरण के माध्यम से फैंस का हर शुक्रवार और शनिवार को ट्रिपल हेडर के माध्यम से मनोरंजन जारी रहेगा।

इस सीजन में अब तक 11 मैच पूरे हो चुके हैं। हर टीम मैट पर उतर चुकी है और अपने फैंस के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैट पर कई स्टार्स ने अब तक दो सुपर-10 पूरे किए हैं तो कईयों के नाम हाई-5 और सुपर टैकल भी दर्ज हो चुके हैं। बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर सिंह करियर के 1000 रेड प्वाइंट पूरा कर चुके हैं जबकि दबंग दिल्ली केसी के नवीन कुमार ने सबसे तेजी से 700 रेड पॉइंट बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इन सब आंकड़ों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)