Panipat: सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर प्रियव्रत फौजी का भाई पुलिस मुठभेड़ में ढेर

55

Priyavrat-Fauji-brother-killed-police-encounter

चंडीगढ़ः हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पानीपत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले प्रियव्रत फौजी के भाई को मुठभेड़ में मार (Priyavrat Fauji brother killed) गिराया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात गांव ढोडपुर के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी के छोटे भाई राकेश उर्फ राकू (32) के बीच करीब दो घंटे चली मुठभेड़ राकू मारा गया।

इस मुठभेड़ में उसका साथी सोनू उर्फ प्रवीन घायल हो गया। सोनू सिद्धार्थ नगर (पानीपत) का रहने वाला है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू के साथ सीआईए-2 टीम की मुठभेड़ हुई। ये दोनों बदमाश फिरौती के मामले में वांछित थे। इन बदमाशों ने ऑडी कार सवार व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी।

ये भी पढ़ें..Ludhiana: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा पंजाब, पति-पत्नी और मां की गला रेतकर निर्मम हत्या

इतना ही नहीं राकेश पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपित प्रियव्रत फौजी का भाई (Priyavrat Fauji brother killed) है। प्रियव्रत के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में पंजाब और हरियाणा में मामले दर्ज हैं। सोनू के खिलाफ भी रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सीआईए पूछताछ कर रही है।

बदमाशों ने कुरुक्षेत्र और पानीपत में मांगी थी रंगदारी

बता दें कि प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी ने तहसील कैंप में एक मिष्ठान भंडार संचालक और एक डेयरी संचालक से 50 लाख से एक करोड़ तक की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में तहसील कैंप थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले प्रियव्रत को गिरफ्तार किया था। वही कुरूक्षेत्र में भी रंगदारी का एक मामला सामने आया। जानकारों का कहना है कि उक्त आरोपी ने कुरूक्षेत्र में भी रंगदारी मांगी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)