Home उत्तर प्रदेश प्रियंका वाड्रा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-यूपी में हद से...

प्रियंका वाड्रा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-यूपी में हद से ज्यादा हो रही अमानवीयता

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि मौत के आंकड़े को कई गुना कम करके बताया जा रहा है। हालांकि श्रीमती वाड्रा ने यह नहीं बताया है कि सत्य आंकड़ा कितना है या कितना होना चाहिए। गौरतलब है कि यूपी सरकार की ओर से रोजाना नये संक्रमित मरीजों की संख्या, कितने डिस्चार्ज हुए और पिछले 24 घण्टे में कितनों लोगों की मौत हुई। यह जानकारी देने का सिलसिला पिछले साल से प्रतिदिन चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे हैं और उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, कानपुर जैसे शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हद से ज्यादा अमानवीयता हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी इमेज बनाने में व्यस्त है और जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है। इन मामलों पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में तुरंत न्यायिक जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी बोले-कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करें, हतोत्साहित न करें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गांव में सुचारू रूप से उपचार की सुविधा है तो फिर गंगा जैसी नदियों में किसके शव बह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के गांव तक दबाएं और वैक्सीन पहुंचाने के दावे अभी तक सही नहीं पाए गए। यही कारण है कि चारों तरफ शव दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version