भवानीपुर उपचुनावः लोगों के विरोध के बीच वापस लौटीं प्रियंका टिबरेवाल, टीएमसी पर लगाए आरोप

52

कोलकाता: कोलकाता के भवानीपुर में 30 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार सुबह कोलकाता के चेतला इलाके में प्रचार करने गई भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

शनिवार सुबह से ही बारिश के बावजूद भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल चुनाव प्रचार करने गई थी। उसी समय स्थानीय लोग उन्हें घेरकर गो बैक के नारे लगाते रहे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल वापस लौट गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस इलाके में हिंसा कराने के पीछे इन्हीं का हाथ था। चुनाव के पहले इलाके के कुछ भाजपा समर्थक दूसरे दलों के कार्यकर्ता एवं समर्थकों को अक्सर धमकी दिया करते थे। इसी आधार पर भाजपा सत्ता में आना चाहती थी।

यह भी पढ़ेंः-बिहार में 50 लाख रुपये की शराब के साथ चार तस्कर गिरफतार

लोगों का कहना था कि भाजपा को वोट न देने पर किसी को घर पर रहने नहीं दिया जाएगा और वे लोग खुद चुनाव के बाद घर छोड़कर भाग चुके हैं। इसी मामले को लेकर सांसद बाबुल सुप्रियो ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया था जिसमें प्रियंका सलाहकार हैं। शनिवार को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रियंका टिबरेवाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह विरोध प्रदर्शन आम लोगों का नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)