कांकेर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पांच साल पहले छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी सत्ता में थी तो यहां हिंसा होती थी और लोग यहां आने से भी डरते थे। अगर राज्य में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनी तो बिहार की तरह जातीय जनगणना करायी जायेगी।
कांकेर में आयोजित शहरी निकाय और पंचायती राज सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की पिछली बीजेपी सरकार की नीतियों को देश और समाज विरोधी बताया। साथ ही कहा कि निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाल दिया गया और हर तरफ हिंसा, भय और उत्पीड़न का माहौल है।
कांग्रेस सरकार ने कड़ी मेहनत करके पांच साल के भीतर आपको हिंसा के जाल से बाहर निकाला है। प्रियंका ने कहा कि आदिवासियों को भूपेश बघेल की सरकार पर भरोसा है क्योंकि उन्होंने आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है। कांग्रेस सरकार आपकी मजबूती के लिए फैसले लेती है और इसीलिए छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरे देश में होती है और सभी की निगाहें इस पर हैं क्योंकि यहां तेजी से विकास हो रहा है और आपका मान-सम्मान देश-दुनिया में बहुत है।
यहां हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, किसान खुशहाल हैं। दूसरे राज्यों के किसान चिंतित और दुखी हैं। प्रियंका गांधी ने राज्य की जनता से वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनी तो बिहार की तरह जातीय जनगणना कराई जाएगी। भाजपा जब जनहित की बात करती है तो चुप रहती है। बिहार के आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी आबादी पिछड़े, आदिवासी और जनजातीय वर्ग की है। सवाल यह है कि क्या 84 प्रतिशत लोग बड़े पदों पर हैं? भाजपा का ध्यान केवल लोगों का ध्यान भटकाने पर है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां पंचायत के वित्तीय अधिकारों को कम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-सीएम मान ने ली उपायुक्तों की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
एक तरफ कांग्रेस सरकार हर वर्ग की मजबूती के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार ने इसके उलट काम किया है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की सारी संपत्ति अपने अरबपति मित्र को दे दी, उनका लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज माफ कर दिया, जब किसानों का कर्ज माफ करने की बात आती है तो कहते हैं कि पैसा नहीं है।
प्रियंका ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 24 घंटे में कर्जमाफी का काम किया। प्रधानमंत्री ने अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे, 8000 करोड़ का हवाई जहाज बनाया, 20 हजार करोड़ की नई संसद बनाई। जबकि हमारे देश में एक अच्छी संसद थी।
27 हजार करोड़ और जब कर्मचारियों और पेंशन की बात आती है तो कहते हैं कि हमारे पास पैसे नहीं हैं, हमारे पास अपनी इज्जत और शान बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी इमारतें बनाने के लिए पैसे हैं, ये उनके उद्योगपति मित्रों का कर्ज है। माफ करने के लिए पैसा है, आप देश की संपत्ति अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप सकते हैं लेकिन पेंशन नहीं दे सकते। वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी पेंशन इसलिए दे रही है क्योंकि जब मंशा सही होती है तो सरकार वही करती है जो लोगों के लिए अच्छा होता है।