यूपी पुलिस पेपर लीक की CBI जांच, प्रियंका गांधी बोलीं- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

3

UP paper leak case: युवाओं की ताकत के आगे यूपी सरकार को झुकना पड़ा और आखिरकार आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रमाण है। इस पुलिस भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच होनी चाहिए और जांच में जो भी वास्तव में दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

सरकार पर बोला हमला

ये बातें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आज सुबह तक उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को गलत ठहराने की कोशिश में लगातार भ्रामक बयान दे रही है। पहले यह नहीं माना गया कि पेपर लीक हुआ है। फिर छात्रों और शिक्षकों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई। युवाओं की ताकत के सामने जब उनका झूठ टिक नहीं सका तो आज परीक्षा रद्द कर दी गयी।

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने कहा- पीएम मोदी के विजन के अनुरूप होगा इस बार का बजट

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर नहीं, बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने को लेकर गंभीर है। सरकार को जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)