Waynad By Election: प्रियंका गांधी के वायनाड से ‘राजनीतिक डेब्यू’ पर भाजपा ने कसा तंज

0
31
priyanka-gandhi-on-political-debut

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वह केरल की वायनाड सीट छोड़ देंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) वायनाड संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ेंगी। इस घोषणा के साथ ही प्रियंका गांधी भी राजनीति में डेब्यू करने जा रही हैं। यह पहला मौका होगा जब वह चुनाव लड़ेंगी। वहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आईं।

प्रियंका ने वायनाड से राजनीतिक डेब्यू पर जताई खुशी

वायनाड से अपने राजनीतिक पदार्पण पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मैं वायनाड को उनकी (राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी। मेरा रायबरेली से बहुत पुराना रिश्ता है और मैंने वहां 20 साल काम किया है। यह रिश्ता कभी नहीं टूट सकता, हम दोनों रायबरेली और वायनाड में भी मौजूद रहेंगे।”

BJP का कांग्रेस पर तंज

उधर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि आज यह साबित हो गया है कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है। मां राज्यसभा में होंगी, बेटा एक लोकसभा सीट से होगा और प्रियंका गांधी दूसरी लोकसभा सीट से होंगी। मतलब परिवार के तीनों सदस्य सदन में होंगे। वंशवाद की राजनीति का यह तो परिचय है ही, लेकिन एक बात और साफ हो गई है कि राहुल गांधी को यह समझ आ गया है कि उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर समाजवादी पार्टी के वोटों के बल पर उन्हें जो जीत मिली थी, अब वहां उपचुनाव कराने से उनकी सीट खतरे में पड़ सकती है।

ये भी पढ़ेंः- हमसे ट्यूटोरियल ले लीजिए…, EVM को लेकर मस्क के बयान पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार

जानें खड़गे ने क्या कुछ कहा-

इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “राहुल गांधी दो सीटों पर लोकसभा चुनाव जीते हैं। जिसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी। पार्टी ने फैसला किया है कि राहुल गांधी रायबरेली की सीट अपने पास रखें। क्योंकि उनके परिवार का रायबरेली के लोगों से जुड़ाव है। पीढ़ियों से गांधी परिवार के लोग वहां से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इसलिए वहां के लोग और पार्टी के नेता भी कहते हैं कि कांग्रेस के लिए अच्छा होगा कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहें।

उन्हें वायनाड के लोगों से भी प्यार मिला है। वहां के लोग भी चाहते हैं कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद रहें। लेकिन, कानून इसकी इजाजत नहीं देता। यही वजह है कि हमने बहुत सोच-समझकर वायनाड से खाली हुई सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरी और पार्टी की बात रखी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)