Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़'प्रियंका गांधी के गाल जैसी बनवाएंगे सड़कें'...रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोले

‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी बनवाएंगे सड़कें’…रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोले

Ramesh Bidhuri Priyanka Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच BJP नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है।

Priyanka Gandhi को लेकर बिधूड़ी का बयान

बतादें कि बीजेपी नेता व पर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, “लालू ने कहा था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। लालू ने झूठ बोला था। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़कें बनी हैं और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही कालकाजी सुधार कैंप के आस-पास और अंदर की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा जरूर बना दूंगा।”

Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर भड़के कांग्रेस नेता

उधर रमेश बिधूड़ी के बयान से सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और बिधूड़ी पर हमलावर है। कांग्रेस ने बीजेपी को घोर महिला विरोधी बताया। कांग्रेस ने कहा रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है। जिस व्यक्ति ने सदन में अपने साथी सांसद को गाली दी हो और उसे इसके लिए कोई सजा न मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यह भाजपा का असली चेहरा है।

सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी के बयान को बताया महिला विरोधी

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान को महिला विरोधी बताया। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, भाजपा घोर महिला विरोधी है। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, क्या भाजपा की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री मोदी इस घटिया भाषा और सोच पर कुछ बोलेंगे?

दरअसल, मोदी जी खुद इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक हैं। जब वह चुनावी रैलियों में मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके लोग और क्या कहेंगे? इस घटिया सोच के लिए रमेश बिधूड़ी ही नहीं बल्कि उनके शीर्ष नेतृत्व को भी माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें