नई दिल्लीः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। यह दूसरा मौका है, जब प्रियंका गांधी कोरोना से पीड़ित हो गई हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका गांधी ने बुधवार ट्विटर पर कहा: ‘एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। घर पर ही आइसोलेशन में हूं और पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रियंका के साथ राहुल गांधी की भी तबीयत कुछ खराब है और इसके चलते उन्होंने राजस्थान के अलवर का दौरा रद्द कर दिया है। राहुल गांधी आज अलवर में कांग्रेस के नेतृत्व संकल्प शिविर में हिस्सा लेने वाले थे।
ये भी पढ़ें..J-K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी घिरे
वहीं मंगलवार शाम को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। खड़गे ने ट्वीट किया, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं उन लोगों से सावधानी बरनते का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे। हाल ही में महंगाई और जीएसटी को लेकर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर से मार्च निकाला गया था। प्रियंका गांधी सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं। इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हुई।
24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
बता दें कि इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। तब भी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। प्रियंका गांधी ने बताया था कि उनमें कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए हैं। तब भी प्रियंका गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,047 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है, जबकि 54 लोगों की मौत की सूचना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)