प्रियंका गांधी ने राजधानी लखनऊ में किया रोड शो, बोलीं-राज्य में बदलाव चाहती है जनता

0
21

लखनऊः यूपी विधानसभा के चौथे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं, रोड-शो करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया। प्रियंका गांधी ने सोमवार को बक्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में रोड शो किया और उनको भारी मतों से जिताने की अपील की। जैसे ही उनका काफिला चिनहट इलाके से सड़कों पर निकला, उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू हुआ रोड शो चिनहट, पालिटेक्निक चौराहा होते हुए मटियारी से आगे अवध चौराहे तक आकर समाप्त हुआ।

भीड़ ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया। कई युवकों को टी-शर्ट पहने देखा गया, जिस पर प्रियंका की तस्वीर छपी हुई थी। रोड शो के पहले चरण के दौरान बख्शी का तालाब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका के साथ थीं। लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होना है। प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने राजधानी लखनऊ का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। लखनऊ की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में वह 171 किलोमीटर का रोड शो करेंगी।

ये भी पढ़ें..बेटे जेह के फर्स्ट बर्थडे पर करीना ने शेयर की क्यूट तस्वीर, लिखा- मेरी जिंदगी…

रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी की जनता महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से परेशान हो चुकी है और वह इन सभी समस्याओं से निजात पाना चाहती है। इसलिए अब जनता ने राज्य में बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव और जनता को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। प्रियंका ने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, आगे बढ़ सकती हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)