हाफ मैराथन में दौड़े युवा, प्रियंका व मनीष ने जीती प्रतियोगिता

0
27

धमतरी: स्टार युवा क्लब खरतुली एवं अंचल के युवाओं के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हाफ मैराथन दुर्ग की प्रियंका साहू और बिलासपुर के मनीष कुमार ने जीता। हाफ मैराथन मेें पुरूषों ने पांच किमी और महिलाओं ने तीन किमी की दौड़ लगाई। ग्राम खरतुली में दूसरी बार राज्य स्तरीय हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में दौड़ने छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिणी छोर बस्तर, कांकेर से लेकर रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर सहित राज्य के उत्तरी छोर अम्बिकापुर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सुबह सात बजे ठंड और कोहरे के बीच मैराथन हुई। महिला वर्ग में दुर्ग की प्रियंका साहू प्रथम, लोहंडीगुड़ा जगदलपुर की प्रमिला मंडावी द्वितीय एवं दरभा (बस्तर) की कुमली पोयाम तृतीय रहीं। पुरूष वर्ग में बिलासपुर के मनीष कुमार प्रथम, मड़ियापार के मुकेश कुमार द्वितीय एवं कजराबांधा के नीतीश तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू थे। अध्यक्षता सरपंच दिनेश सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रकाश पवार, परमानंद आडील, चंद्रशेखर साहू मुजगहन सरपंच, रिटायर्ड सैनिक एवं निर्णायक लुकेश्वर साहू, पंकज देवांगन रहे। आयोजक समिति के फिरोज, गुलशन, यशवंत, हरीश एवं युवा स्टार सेवा समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 23 गोल्ड…

नशामुक्त युवा ही सशक्त भारत का निर्माण करेंगे: आनंद पवार

विशिष्ट अतिथि युवा नेता आनंद पवार ने प्रतिभागियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्त युवा ही सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अंचल के युवाओं का मैराथन और अन्य खेलकूद के प्रति रुझान से शारीरिक रूप से सुदृढ़ता, स्वास्थ्य एवं स्फूर्ति में आमूलचूल बदलाव इसी बात की ओर इंगित करता है कि यदि मजबूत भारत का निर्माण करना है, तो ऐसे आयोजनो के माध्यम से युवा ऊर्जा को सही दिशा दी जा सकती है। आज युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा जो नशे के गर्त में जा रहा है उसे बाहर किया है सकता है। नशा केवल मादक पदार्थों से ही नहीं बल्कि आजकल नए गैजेट्स और इंटरनेट का नशा भी युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

नन्हीं बालिकाओं ने तीन किमी दौड़कर सभी को चौंकाया

हाफ मैराथन में कर्मा नगर गोकुलपुर वार्ड धमतरी के रूचि साहू, खुशी साहू, पोशीत साहू, उदिता साहू, मेधा साहू, साजेल साहू, पूर्वी साहू ने भी हिस्सा लिया। बड़ों के साथ से नन्हें बच्चे भी दौड़े। खुशी साहू, रुचि साहू और मेघा साहू ने दौड़ पूरी कर सबको अचंभित कर दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें