मध्य प्रदेश Featured

Priyanka Gandhi: सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, PM मोदी और शिवराज सरकार पर किया अटैक

Priyanka Gandhi Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने शुक्रवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर में हुंकार भरी। जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सभ्यता बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है, लेकिन प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों सभी योग्य व संघर्ष करने वाले विपक्ष के नेताओं का अपमान किया। मणिपुर में 77 दिनों से हिंसा जारी है। इस पर प्रधानमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया। कल एक भयावह वीडियो सामने आने के बाद मजबूरी में बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय कांग्रेस की नींव स्वतंत्रता आंदोलन से पड़ी थी। वह सत्य की लड़ाई है। हमारी राजनीति की पूरी बुनियाद उसी सत्य में निहित है। हमारे देश की परंपरा रही है कि हम नेताओं में सादगी, शालीनता और सच्चाई देखते हैं। आजकल अहंकार की राजनीति हावी है। ये भी पढ़ें..Haryana: कुंवारों को अब हर महीने मिलेंगे 2750 रुपये पेंशन, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

प्रियंका ने ग्वालियर से किया चुनावी आगाज

ग्वालियर में जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश की जनता को 6 गारंटी भी दीं। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी शिवराज सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, महिलाओं को पांच सौ रुपये में सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी देगी। जहां भी हमारी सरकारें हैं, दी गई गारंटी पूरी की जा रही है, चाहे वह कर्नाटक हो, हिमाचल हो या राजस्थान हो। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पैसे से खरीदी गई सरकार है। ऐसे में राज्य में लूट और घोटाले होंगे। आज मैं आपके मुद्दों पर बात करने आया हूं। आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। जब टमाटर 150 रुपये में नहीं खरीदा जा सकता। जब घर में बारिश हो रही हो, तो मरम्मत महंगी हो रही है। फीस भरना मुश्किल हो गया है।

एमपी को दी छह गारंटी

छह गारंटी: वृद्धा पेंशन लागू करेंगे, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपये। 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 200 यूनिट पर बिल आधा हो जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा। दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)