Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिग्गजों को पीछे छोड़ प्रिया राजन बनीं चेन्नई की पहली दलित महिला...

दिग्गजों को पीछे छोड़ प्रिया राजन बनीं चेन्नई की पहली दलित महिला मेयर

चेन्नईः तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों के बाद अलग-अलग शहरों में मेयर पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। सबसे ज्यादा चर्चा ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (चेन्नई नगर निगम) को लेकर थी। जिसमें कई नेताओं के नाम रेस में आगे थे, लेकिन गुरुवार को अटकलें खत्म हुईं और डीएमके ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन का मेयर प्रिया राजन को घोषित कर दिया। प्रिया मेयर का पद संभालने वाली पहली दलित महिला होंगी।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने कहा- पहले मांगा जाना चाहिए था भारतीयों के लिए सुरक्षित मार्ग

28 वर्षीय प्रिया कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट है

दरअसल मंगलापुरम की 28 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट और पार्षद प्रिया राजन ने दिग्गजों को पीछे छोड़ चेन्नई की अगली मेयर चुनी गई। जनवरी 2022 में राज्य सरकार द्वारा दलित महिलाओं को चेन्नई निगम महापौर पद आरक्षित करने का आदेश पारित करने के बाद वह चेन्नई निगम की पहली दलित मेयर होंगी। वह चेन्नई के जॉर्ज टाउन में श्री कन्याका परमेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

टेलीफोन पर बात करते हुए मौजूदा मेयर ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री और द्रमुक के कार्यकर्ताओं और अन्य कार्यकर्तरओ की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे चेन्नई के मेयर उम्मीदवार के रूप में चुना। मैं उन विकास कार्यों का हिस्सा बनना चाहती थी जिसकी मुख्यमंत्री पहल कर रहे हैं और इसलिए राजनीति में उतर गई। चेन्नई के मेयर के रूप में, मैं अपना काम पूरा करूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों और अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगी। वह तारा चेरियन और कामाक्षी जयरामन के बाद चेन्नई की तीसरी महिला मेयर होंगी। प्रिया उत्तरी चेन्नई से वार्ड 74, मंगलापुरम से चुनी गई हैं, जिससे वह उत्तरी चेन्नई से पहली मेयर बनीं। उत्तरी चेन्नई क्षेत्र में पेयजल, बिजली, कनेक्टिविटी और स्वच्छता सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

ये दिग्गज थे रेस में

बता दें कि ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के मेयर पद के लिए प्रिया के साथ कुछ और लोग रेस में थे. उनके साथ श्रीधानी सी, नंधिनी और एस. अमूधा प्रिया का नाम भी आगे चल रहा था। इन सबको मात देते हुए प्रिया मेयर बनने में कामयाब रहीं। सीएम स्टालिन ने उनके नाम पर मुहर लगाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें