Moradabad: प्राइवेट बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

0
27

moradabad-bus.

Private bus caught fire in Moradabad: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में चलने वाली एक प्राइवेट बस में शनिवार रात आग लग गई और गाड़ी के अंदर धुआं भर गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे।

संगम ट्रेवल्स की एक निजी बस शनिवार रात करीब आठ बजे मुरादाबाद से यात्रियों को लेकर टांडा के लिए रवाना हुई थी। बताया गया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत करीब 46 लोग सवार थे. जैसे ही बस रामपुर दौराहा से टांडा रोड पर चली तो धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बस और उसके आसपास का इलाका धुएं से भर गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, खराब हुई सड़कें तो एजेंसी ही करेगी पुनर्निर्माण

सूचना मिलते ही एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा दो फायर गाड़ियों और फायरफाइटर्स की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसओ ने बताया कि उनकी टीम ने एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बाद में फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग बुझाई। बस के फर्श के नीचे से आग लगी हुई थी। एफएसओ के मुताबिक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है। उधर, बस संचालक संगम ट्रेवल्स के मोहम्मद इलियास ने बताया कि वायरिंग में आग लग गई थी। राहत की बात यह है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बस के मेंटेनेंस के बाद ही पता चलेगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)