लखनऊः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में साथी बन्दी की मौत पर भड़के बंदियों ने रविवार को जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की है। कैदियों ने जेल पर कब्जा कर लिया। जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक पर हमले के बाद बचाव के लिए पुलिस की ओर से उपद्रव कर रहे कैदियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी चलाया। बंदियों के पथराव से जेलर, डिप्टी जेलर व एक सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गया। मामले की जानकारी पर डीएम व एसपी जेल के अंदर पहुंच गए हैं। सूचना मिलने पर जिले भर के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
पता चला है कि जेल में बन्दी संदीप का सैफई जेल में स्थानांतरण कर दिया गया था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। साथी की मौत पर भड़के बंदियों ने जेल में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर भी बंदियों ने पथराव कर दिया। पथराव में कई जवान घायल हो गए। बंदियों ने जेल के मेनगेट पर कब्जा कर लिया। हालात बेकाबू देखकर पुलिस ने फायरिंग की। लेकिन बन्दी नहीं माने। बंदियों के उग्र होने के बीच जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें-हैप्पी बर्थडेः इस फिल्म में बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा में…
बन्दी पूरी जेल पर कब्जा किये हुए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिला जेल के बाहर भारी पुलिस एवं पीएसी बल लगा हुआ है। जेल के गेट को मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक अजयपाल सिंह ने बताया कि बंदियों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जानकारी प्रदेश शासन को भेज दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)