Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजिला न्यायालय में पेशी पर लाये गये कैदी की गोली मारकर हत्या,...

जिला न्यायालय में पेशी पर लाये गये कैदी की गोली मारकर हत्या, कोतवाली प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

shootout

हापुडः जिला न्यायालय में पेशी के लिए हरियाणा से लाए गए एक बन्दी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में हरियाणा पुलिस का एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। बन्दी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। हरियाणा निवासी लाखन पर जिला न्यायालय में हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा था। हरियाणा के चार पुलिसकर्मी मंगलवार को उसे कार में बैठाकर न्यायालय में पेशी पर लेकर आए थे। पुलिसकर्मियों ने कार न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर ही रुकवा दिया और बन्दी को पैदल ही लेकर न्यायालय में जाने लगे। तभी जिला न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में कई गोली लगने के कारण लाखन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया।

दिनदहाड़े जिला न्यायालय के सामने गोलीबारी होने से क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया। इस घटना में लगभग छह-सात राउंड गोली चलाई गईं। हत्यारे लगभग गोलीबारी करने के बाद पैदल ही मोहल्ला रघुवीरगंज से होते हुए मेरठ रोड पर पहुंच गए और वहां पहले से स्टार्ट खड़ी कार में बैठ कर फरार हो गए। हत्यारों की संख्या पांच बताई गई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। एक एडवोकेट ने तत्काल कोतवाली में फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भी घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों और दीपक को लेकर आए हरियाणा पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में आश्चर्यजनक है कि हरियाणा के पुलिसकर्मियों ने वाहन को न्यायालय के बाहर रोक कर कर बन्दी को उस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में क्यों उतारा। वे सुरक्षाकर्मियों की अनुमति लेकर वाहन को अन्दर क्यों नहीं लेकर आए। इस हत्याकांड के बाद अब हरियाणा के पुलिसकर्मियों को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी हापुड़ पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..अर्पिता से पूछताछ करने जेल पहुंची ईडी की टीम, डायरी से…

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि वर्ष 2019 में लाखन थाना धौलाना के ग्राम उदयपुर में आई एक बारात में शामिल था। विवाह समारोह में एक विवाद के दौरान गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड में दर्ज की गई प्राथमिकी में लाखन का भी नाम था। इस मामले में उस पर आईपीसी की धारा 302 के अन्तर्गत मुकदमा चल रहा था। इसी मामले में न्यायालय में पेशी के दौरान हरियाणा के पुलिसकर्मी उसे मंगलवार को जिला न्यायालय लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बन्दी को लेकर आए हरियाणा के पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें