कोलकाता: हावड़ा जिला जेल (Howrah Jail) में पुलिस पर एक विचाराधीन कैदी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक कैदी पांचाल थाना क्षेत्र के जयनगर इलाके का रहने वाला था। उधर मामले की जानकारी होते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया है। पुलिस वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं स्थिति को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात करना पड़ा।
परिवार का आरोप पुलिस की पिटाई से हुई मौत
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि सोमनाथ सरदार नामक 26 वर्षीय युवक को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। उस पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप था। 31 अगस्त को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार रात हावड़ा जेल में उनकी तबीयत खराब हो गई। वहां से उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां कल रात उनकी मौत हो गयी। हालांकि, उनके परिवार वालों का आरोप है कि जेल में पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..Khargone Accident: ड्यूटी कर लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो घायल
मृतक के चेहरे पर चोट के निशान
उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा है कि सोमनाथ के चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसे पुलिस ने पीटा है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने सूचना दी कि सोमनाथ की मौत हो गयी है। इसको लेकर शनिवार सुबह से ही इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला करना शुरू कर दिया। इस मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। सूत्रों ने बताया है कि डीएम की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)