Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़राष्ट्रपति भवन पहुंची प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी ने किया जोरदार स्वागत,...

राष्ट्रपति भवन पहुंची प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी ने किया जोरदार स्वागत, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंची। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जोरदार स्वागत किया। दोनों नेताओं की आज अहम बैठक भी होने वाली है और माना जा रहा है कि नदी जल बंटवारे समेत प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सहयोग और आर्थिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर है। रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Hotel Levana : लखनऊ के ‘लाक्षागृह’ पर चलेगा बुलडोजर, अब तक 4 की हो चुकी है मौत

इससे पहले सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने पर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अगवानी की थी। हसीना आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंची चुकी है। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। हसीना की राजकीय यात्रा के पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की। बांग्लादेश भारत का ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत महत्वपूर्ण भागीदार है। दोनों देशों के संबंधों के मद्देनजर इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। इनमें भूमि और समुद्री सीमा सीमांकन, सुरक्षा, संपर्क, विकास सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बिजली और ऊर्जा, व्यापार और वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम प्राप्त हुए हैं। इस बार के दौरे में दोनों देशों के बीच एजेंडे में रक्षा सहयोग को बढ़ावा, क्षेत्रीय संपर्क पहल का विस्तार और दक्षिण एशिया में स्थिरता स्थापित करना प्रमुख रूप से शामिल है।

भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में कई कनेक्टिविटी पहल को पुनर्जीवित करने के अलावा क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल बनाने की मांग की है। समझा जा रहा है कि अखौरा-अगरतला रेल लिंक जल्द खुल जाएगा। अगरतला और चटगांव कुछ हफ्तों में हवाई मार्ग से जुड़ सकता है।

नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। शेख हसीना ने निजामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री हसीना के यहां पहुंचने पर नई दिल्ली हवाई अड्डे में कपड़ा और रेल राज्यमंत्री दर्शन जरदोश ने उनका स्वागत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें