Featured दुनिया

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पगड़ी पहन किया गुरूद्वारे का उद्घाटन

सिंगापुरः सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पगड़ी पहनकर ‘सतश्रीकाल’ कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में वे सिंगापुर में सिलाट रोड सिख मंदिर के उद्घाटन के दौरान सिख पोशाक पहने हुए नजर आए, उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहनी हुई है।

परमिंदर सिंह ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो में सिंगापुर के प्रधानमंत्री पगड़ी पहनकर मेहमानों का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में दिखाया गया है कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री मंच के ऊपर खड़े होकर बोल रहे हैं। यह भी पढ़ेंःयूपी में तेजी से नीचे आ रहा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटे में मिले 93 नये संक्रमित

उन्होंने सफेद रंग की पगड़ी पहनी हुई है और काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ है। वीडियो पर अब तक 48 हजार व्यूज आ चुके हैं। साथ ही 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।