छत्तीसगढ़ देश के विकास का पावर हाउस, आज से नए अध्याय की शुरुआतः पीएम मोदी

18

pm-modi-in-chhattisgarh

रायपुरः पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे (PM Modi Chhattisgarh visit) पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विमान से यहां जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh visit) सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रायगढ़ जिले के दौरे (PM Modi Chhattisgarh visit) पर हैं। यहां उन्होंने रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखी और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण भी किया।

‘पूरी दुनिया देख रही है भारतीय मॉडल’ 

पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए। आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है।

ये भी पढ़ें..CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी, 4 दिनों तक सुहावना रहेगा मौसम

रायगढ़ में पीएम का रोड शो

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से छत्तीसगढ़ के इतिहास का नया अध्याय शुरू हो रहा है। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पावर हाउस है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया हैआज दुनिया में भारत के विकास माॅडल की तारीफ हो रही है। केंद्र सरकार विकास में देश के हर राज्य को समान प्राथमिकता दे रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh visit) ने रोड शो भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)