प्रधानमंत्री मोदी बोले- बंगाल में तृणमूल कहीं नजर नहीं आ रही

0
44

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच आज उत्तर बंगाल में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि दो चरण के चुनाव में ही साफ हो गया कि बंगाल में अब तृणमूल कहीं नजर नहीं आ रही है।

मंगलवार को कूचबिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। जनता के आशीर्वाद से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नहीं बची है। सभा में भारी भीड़ को देखकर उत्साहित मोदी ने कहा कि जब मैं हेलीकॉप्टर से आ रहा था तो पूरे रास्ते में लोगों की भारी भीड़ जनसभा स्थल की ओर बढ़ते हुए देखा है। मोदी ने कहा कि 02 मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास और प्रगति के अभियान को और तेज किया जाएगा। मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों के मतदान के बाद ही दीदी का जाना तय हो चुका है। लंबी लाइन लगाकर भाजपा के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है। आज भी बहुत अच्छे मतदान होने की खबर आ रही है। बंगाल में भाजपा की ऐसी लहर चल रहे हैं, जिसमें दीदी के गुंडों दीदी के भय को किनारे लगा दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ऐसे अवसर पर मैं कूचबिहार आया हूं, जब भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है। बंगाल की इस धरती ने भाजपा को विचार दिए हैं, संस्कार दिए हैं, प्रेरणा दी है और निरंतर ऊर्जा दी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने हमारे लिए राजनीति का रास्ता तय किया। जिन्होंने हमें आदर्शों को लेकर राजनीति में जीने का, जनता के लिए जूझने का और शरीर का कण-कण, समय का पल-पल जनता के लिए लगाए रखने की प्रेरणा दी।

जनसभा में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं के मोदी-मोदी के नारों के बीच उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके प्यार को मैं 02 मई के बाद विकास के रूप में जवाब दूंगा। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी आजकल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा भगवान है, जो जानती है कि वह जीत रही है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जनता जनार्दन भगवान का स्वरूप है और उनका चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है। आपकी जुबान, आपका गुस्सा, आपकी बौखलाहट, आपकी बाणी देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी टीएमसी साफ। आप चुनाव हार चुकी हैं। दीदी आप मैदान छोड़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः-बढ़ता खतराः हाई कोर्ट ने दिया राज्य में तीन-चार दिन का कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी चुनाव वाले दिन नंदीग्राम के पोलिंग बूथ में आपने जो खेला किया, जिस तरह की बातें कीं, उसमें से पूरा देश जान गया था कि आप हार रही हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं है। दीदी को राजनीति करने बंगाल के बाहर जाना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि दीदी आपको कहना पड़ रहा है कि अल्पसंख्यकों का वोट नहीं बंटना चाहिए। यह इस बात का संकेत है कि आपको इस बात का अंदाजा लग गया है कि मुस्लिम वोट बैंक आपके हाथ से निकल गया है।