प्रदेश देश उत्तराखंड Featured राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों से कही ये बातें

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी है। सोमवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वाराणसी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इनमें कृषि व पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-सरकारी फरमान पर भारी पड़ रही भक्तों की मनमानी, कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा

उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सभी जिला मुख्यालयों पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। देहरादून के पुलिस लाइन में राज्य स्थापना परेड आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने पुलिस परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां से वे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) जाएंगे। दोनों कार्यक्रमों में वह राज्य के बाशिंदों को कुछ बड़े तोहफे दे सकते हैं।