देश Featured टॉप न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी बोले- हमारे हर फैसले और निर्णय का आधार होना चाहिए ‘इंडिया-फर्स्ट’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि 15 अगस्त आने वाला है। आजादी के 75 वर्ष का अमृत-महोत्सव हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम देश के लिए जीना सीखें। खुशी इस बात की है कि 21वीं सदी में जो युवक पैदा हुए हैं, ऐसे नौजवान साथियों ने 19वीं और 20वीं शताब्दी की आजादी की जंग को लोगों के सामने रखने का मोर्चा संभाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी की जंग-देश के लिए मरने वालों की कथा है। आजादी के बाद के इस समय को हमें देश के लिए जीने वालों की कथा बनाना है। हमारा मंत्र होना चाहिए–इंडिया फर्स्ट। हमारे हर फैसले, हर निर्णय का आधार होना चाहिए- इंडिया फर्स्ट।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 78वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, साथियों, अमृत-महोत्सव में देश ने कई सामूहिक लक्ष्य भी तय किए हैं। जैसे, हमें अपने स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हुए उनसे जुड़े इतिहास को पुनर्जीवित करना है। आपको याद होगा कि ‘मन की बात’ में, मैंने युवाओं से स्वाधीनता संग्राम पर इतिहास लेखन करके, शोध करने की अपील की थी। मकसद यह था कि युवा प्रतिभाएं आगे आएं, युवा-सोच, युवा-विचार सामने आए, युवा-कलम नई ऊर्जा के साथ लेखन करें।

उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि बहुत ही कम समय में ढाई हजार से ज्यादा युवा इस काम को करने के लिए आगे आए हैं। साथियों, दिलचस्प बात ये है 19वीं-20 वीं शताब्दी की जंग की बात तो आमतौर पर होती रहती है, लेकिन खुशी इस बात की है कि 21वीं सदी में जो युवक पैदा हुए हैं, ऐसे नौजवान साथियों ने 19वीं और 20वीं शताब्दी की आजादी की जंग को लोगों के सामने रखने का मोर्चा संभाला है।

'चीयर फॉर इंडिया' अभियान में शामिल होने का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से उनका उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने को कहा है।

उन्होंने कहा कि जब प्रतिभा, निष्ठा, दृढ़ निश्चय और खेल भावना एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। टोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है। टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे प्रवीण जाधव, नेहा कुमारी और दीपिका आदि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों का सोशल मीडिया पर #cheer4india के साथ इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने देशवासियों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया। मोदी ने 1964 में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाले मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे लीजेंडरी एथलीट को कोई भूल नहीं सकता।

उल्लेखनीय है कि खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल पर होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका। अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी औरआठ अगस्त को इसका समापन होगा।

टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे टीकाकरण जरूर करायें और किसी अफवाह में न आयें। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्‍य प्रदेश के एक ग्रामीण से बात करते हुए लोगों के मन से टीकाकऱण का डर भगाने की कोशिश की।

कार्यक्रम में बातचीत के दौरान जब राजेश हिरावे ने बताया कि वॉट्सऐप पर आए संदेशों के चलते वे डर गये और टीका नहीं लगवाया, तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना और अपनी मां का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी का ऐलान, राजधानी में बनेगा डाॅ. बीआर आम्बेडकर का भव्य स्मारक

मिल्खा सिंह का स्मरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत में महान धावक मिल्खा सिंह का स्मरण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह 78वें एपिसोड है। उन्होंने टोक्यो अलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया है।