लखनऊः राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के नटवीर बाबा मंदिर के पुजारी की रविवार को अज्ञात लोगों ने त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई। पुजारी का शव नग्न हालत में चारपाई पर खून से लथपथ मिला। भाई ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर अचाका गांव स्थित नटवीर बाबा मंदिर के पुजारी राजेश रावत (45) का शव रविवार को चारपाई पर नग्न हालत में पड़ा मिला। पुजारी की हत्या की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पर मोहनलाल गंज के एडीसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्वॉड और सर्विलांस टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ एक त्रिशूल मिला है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किये गए थे।
ये भी पढ़ें..भारत ने वैक्सीनेशन में बनाया नया कीर्तिमान, 200 करोड़ डोज का…
छोटे भाई अजय की मानें तो तकरीबन पांच साल पहले पत्नी शीला और बच्चों को छोड़कर राजेश मंदिर की सेवा में लग गए थे। वे मंदिर में ही भोजन पकाते थे। उनका परिवार के लोगों से कोई संबंध नहीं था। परिवार से अलग रहने के कराण घर वाले भी रंजिश की बात नहीं बता सके हैं। पुलिस निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…