Dhamtari: तीन दिन बाद खुली मंडी, सब्जियों के दाम घटने से मिली राहत

57

sabji-mandi

Dhamtari vegetable market: त्योहारी सीजन के चलते थोक सब्जी मंडी श्यामतराई 13 नवंबर से बंद थी। तीन दिन बाद 16 नवंबर को मंडी खुली। बाजार खुलने के बाद सब्जियों की आवक पहले जैसी रही। सब्जियों की पर्याप्त आवक के कारण स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम कुछ हद तक कम हो गये हैं। कीमतों में कमी से लोगों को राहत मिली है।

ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम कम रहते हैं। थोक सब्जी मंडी श्यामतराई बंद होने से शहर की सब्जी मंडी पूरी तरह से स्थानीय आवक पर निर्भर हो गई है। आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। थोक सब्जी मंडी बंद होने के कारण दिवाली के दूसरे दिन सोमवार से ही सब्जियों के दाम बढ़ गए, जिससे लोगों को बढ़ी कीमतों पर सब्जियां खरीदनी पड़ीं। 16 नवंबर को मंडी खुलने के बाद यहां सब्जियों की आवक बढ़ गई है।

बाजार में सब्जियों की भरमार

थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि दिवाली त्योहार के कारण धमतरी थोक सब्जी मंडी को 13 से 15 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार से बाजार खुला है। बाजार में सब्जियों की पर्याप्त आवक हो गयी है। आवक बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम कम होने लगे। मालूम हो कि शहर की सब्जी मंडी में तीन दिनों तक सब्जियों के दाम बढ़े हुए रहे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए सीएम बघेल, सोंटा खाकर निभाई परंपरा

20 फीसदी तक कम हुए दाम

बाजार में बरबट्टी 40 रुपये प्रति किलो, लाल सब्जी 40 रुपये प्रति किलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो से 50 रुपये प्रति किलो, कद्दू 30 रुपये प्रति किलो, पालक 40 रुपये प्रति किलो से 50 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है। करेला 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, पत्तागोभी 30 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 40 रुपये प्रति किलो, परवल 30 रुपये प्रति किलो, मटर 50 रुपये प्रति किलो, ढेंस 50 रुपये प्रति किलो, मुनगा 60 रुपये प्रति किलो, आलू 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। आवक के चलते सब्जियों के दाम अब 20 फीसदी तक कम हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)