मंदसौरः पहले टमाटर और फिर हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे साथ ही अब दालों के दामों ने भी महंगाई बढ़ा दी है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के घर की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। रसोई पर महंगाई की मार हर किसी पर पड़ रही है। पहले से ही सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई की मार झेल रहे किसानों को अब सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों ने चिंता में डाल दिया है।
लगातार बढ़ रहे दाल के दाम
बाजार की मानें तो दोनों से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। सब्जियों के उत्पादन तक कीमतें यथावत रहने पर सही दिशा में बढ़ने की संभावना है, वहीं दालों की कीमतें भी स्थिर हैं। वहीं, जीरा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और फिलहाल कीमतें एक महीने पहले की कीमतों से चार गुना ज्यादा हो गई हैं। टमाटर, धनिया और मिर्च की सेंचुरी लगाने के बाद 150 तक पहुंच गई और इनके साथ ही बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली तुवर दाल भी 150 तक पहुंच गई है। वहीं, मूंग से लेकर उड़द तक के दाम भी 110 से ऊपर पहुंच गए हैं।
सब्जियों के बढ़े भाव
टमाटर 110-160, धनिया 150, हरी मिर्च 150 और अदरक 200 प्रति किलो पहले से ही चल रहे हैं, वहीं अब तुवर दाल 40 रुपये बढ़कर 150 रुपये प्रति किलो हो गई है। साथ ही मूंग और उड़द की दालों की कीमतों में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और बाजार में दालें 110 रुपये प्रति किलो उपलब्ध हैं। चना और मसूर की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन इनमें भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है।
चार गुना बढ़ी महंगाई
किराना व्यापारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा महंगाई जीरे की है। मौजूदा समय में चार गुना से भी ज्यादा कीमत हो गई है। बाजार में जीरा 650 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है, जो एक महीने पहले की कीमत से चार गुना ज्यादा है। वहीं सौंफ 75 रुपये तेज है, जबकि चीनी की कीमत 40 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है।
यह भी पढ़ेंः-जनता झेल रही महंगाई, ध्यान भटकाने में लगी सरकार : बृजलाल खाबरी
खान से लेकर नाश्ते तक महंगा
टमाटर, धनिया और मिर्च के बाद अब दालों की बढ़ती कीमतों के कारण बाजार में खाने से लेकर नाश्ता तक सब कुछ महंगा होता जा रहा है। बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि खाद्य सोयाबीन तेल के दाम निचले स्तर पर चल रहे हैं। तेल की कीमत 160 से 180 थी, जो अब 100 तक पहुंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)