Featured राजनीति

महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार: कांग्रेस

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं। अनुमा आचार्य ने कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था। इसके विपरीत आज उन्होंने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है। पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार का रिकॉर्ड इस सच्चाई को उजागर करता है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस से ‘आजाद’ गुलाम हुए मोदी के मुरीद, बोले- पहले PM को समझता था क्रूर

कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा आचार्य सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपीए सरकार जब सत्ता में थी तब देशवासियों को महंगाई और बेरोजगारी का सामना कभी नहीं करना पड़ा। एलपीजी सिलेंडर की कीमत जहां 410 से 425 रुपये थी, जो अब 1050 से बढ़कर 1250 रुपये हो गई है। यानी 156 प्रतिशत की वृद्धि। इसी तरह पेट्रोल की कीमत 71 रुपये थी, जो आज 99.84 रुपये रांची और कई शहरों में तो 100 रुपये पार कर गयी है। डीजल जहां 55 रुपये था, अब 94.65 रुपये के करीब 75 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश को आज पूरी तरह से पीछे धकेलने में लगी है। अग्निपथ योजना को देख सकते हैं, जिस तरह से देश की सेना को केंद्र सरकार तोड़ने की कोशिश कर रही है, वो कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस आगामी चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने वाली है। रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसीफ और डॉ राकेश किरण महतो उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)