हैलीकॉप्टर घोटाले में दलाली ली या नहीं, प्रदेश की जनता को जवाब दें कमलनाथ: विष्णुदत्त शर्मा

35

खरगोन: देश के बड़े अखबारों ने पैंडोरा पेपर्स के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है कि हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ और उनके बेटे बकुलनाथ को दलाली मिली है। कमलनाथ का बेटा बकुलनाथ एनआरआई है और इस घोटाले में दुबई से भी दलाली हो रही थी। इस घोटाले में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। कमलनाथ को प्रदेश की जनता के सामने आकर इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वे और उनके बेटा हैलीकॉप्टर घोटाले में शामिल हैं या नहीं? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को खंडवा लोकसभा के बड़वाह में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

वल्लभ भवन को बनाया दलाली का अड्डा, सिर्फ छिंदवाड़ा में हो रहा था विकास

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने वल्लभ भवन को भी दलाली का अड्डा बना दिया था। उनके कार्यकाल में हर विकास का हर काम सिर्फ छिंदवाड़ा में ही हो रहा था। छिंदवाड़ा में जब मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हुआ, तो उसके लिए 1600 करोड़ का बजट रखा गया, जबकि प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ के बजट में बनाए गए। इसी तरह अन्य विकास के कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

जनता के सवालों के डर, ढलती उम्र से गिर रहा भाषा का स्तर

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा पेंडरा पेपर्स के हवाले से एक बार फिर हैलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ का नाम आने पर देश-प्रदेश की जनता उनसे जवाब मांग रही है। इससे कमलनाथ घबरा गए हैं। दूसरी तरफ उनकी उम्र भी ढलती जा रही है। इन दोनों ही कारणों से कमलनाथ की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में जिस स्तर का भ्रष्टाचार हुआ, उसे देखते हुए पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा में शामिल होना ही ठीक समझा। इसके बाद प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में जो उपचुनाव हुए, उसमें भाजपा को बड़ी जीत दिलाकर जनता से कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।

अस्तित्व खो रही है कांग्रेस

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढ रही है। लेकिन इस खोज में पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं आ पा रही है। इस संबंध में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए सोनिया गांधी को दिल्ली में बैठक करके कहना पड़ रहा है कि मैं ही पूर्णकालिक अध्यक्ष हूं। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में अप्रासंगिक होती जा रही है और अपना अस्तित्व खोती जा रही है।