Home देश राष्ट्रपति आज और कल रहेंगे मप्र के प्रवास पर, इन कार्यक्रमों में...

राष्ट्रपति आज और कल रहेंगे मप्र के प्रवास पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

NDA presidential candidate Ram Nath Kovind. (File Photo: IANS)

भोपालः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। राष्ट्रपति शनिवार को जबलपुर में न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में और मां नर्मदा की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, रविवार यानी 07 मार्च को दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने शुक्रवार शाम को दी।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति शनिवार सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आयेंगे। वे यहाँ सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में और शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे। महामहिम राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे दिन रविवार. 07 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे। वे जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें। राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे। राष्ट्रपति कोविंद का अपरान्ह 3.20 बजे डुमना आगमन होगा। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से अपरान्ह 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

मंत्री सिंह और कांवरे “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रस्तावित यात्रा के लिए राज्य शासन द्वारा आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामित किया गया है। राज्यमंत्री कांवरे 6 मार्च को राष्ट्रपति के जबलपुर प्रवास के दौरान विमानतल पर उनका स्वागत और विदा करेंगे तथा 7 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह दमोह हेलीपेड पर राष्ट्रपति का स्वागत और विदाई करेंगे।

Exit mobile version