Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी आयेंगी राष्ट्रपति, आठ IPS संभालेंगे सुरक्षा...

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी आयेंगी राष्ट्रपति, आठ IPS संभालेंगे सुरक्षा की कमान

president-in-lucknow

वाराणसी: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी आएंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दशाश्वमेधघाट तक वाहनों की फ्लीट दौड़ाई गई। वीआइपी वाहनों की फ्लीट हूटर बजाते हुए रूट पर दौड़ा कर व्यवस्था को परखने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को फाइनल रूप दे दिया गया। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की कमान आठ आईपीएस संभालेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 450 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 80 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर, 26 डिप्टी एसपी और 16 एडिशनल एसपी लगाये गये है। दशाश्वमेध घाट पर जब गंगा आरती होगी, तब नौसेना के साथ ही जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। घाट पर अग्निशमन व बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम मुस्तैद रहेगी। फ्लीट रिहर्सल के बाद अफसरों ने पुलिस लाइन में जवानों को ब्रीफ कर उनके ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक कतई न होने पाए।

ये भी पढ़ें..UP GIS 2023: राष्ट्रपति ने किया इंवेस्टर्स समिट का समापन, कहा- नये भारत का ग्रोथ इंजन बनने के लिये उत्तर प्रदेश तैयार

काशी विश्वनाथ धाम में स्वागत के लिए बिछी रेड कारपेट –

श्री काशी विश्वनाथ धाम में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है। दरबार में राष्ट्रपति इस पर चलकर जायेगी। दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती भी बेहद खास बनाई गई है। पूरे घाट को फूल मालाओं से सजाने के साथ वंदनवार भी बनाया जा रहा है। गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी के अनुसार गंगा आरती में देव दीपावली सरीखा नजारा दिखेगा। निधि के 09 अर्चक मां गंगा की आरती करेंगे।

वहीं, गंगा आरती को दिव्यता देने के लिए 21 कन्याएं भी शामिल होंगी। घाट को फूल मालाओं से सजाया गया है। राष्ट्रपति के आने के पहले घाट का कोना—कोना दीयों की रौशनी से जगमग होगा। इसके पहले राष्ट्रपति मां गंगा का षोडशोपचार विधि से पूजन करेगी। इसके लिए निधि ने पूरी तैयारी की है। राष्ट्रपति शहर में आने के बाद काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगी व दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें