Featured जम्मू कश्मीर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे

जम्मू: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के अलावा द्रास वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

राष्ट्रपति का दौरा रविवार दोपहर बाद शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति सबसे पहले रविवार को श्रीनगर में पहुंचेंगे। उनका स्वागत करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि रविवार को उनका कोई भी अधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। वह राजभवन में रहेंगे। सोमवार को करगिल विजय दिवस के 22 वर्ष पूरे होने पर द्रास वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उनके साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति द्रास वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि देने के बाद श्रीनगर लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक 2020 : बैडमिंटन में सिंधु का विजयी आगाज

राष्ट्रपति 27 जुलाई यानी मंगलवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वह 84 विद्यार्थियों को मेडल और डिग्रियां बांटेंगे। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. तलत अहमद भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति बुधवार को दिल्ली लौट जाएंगे। उनके अन्य कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वह श्रीनगर के कुछ पर्यटक स्थलों पर भी जा सकते हैं।